खटीमा:चंपावत जिला मुख्यालय के पास फूंगर गांव के नजदीक तामली रोड पर खेत में मिली युवती की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि युवती की हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो मृतका का प्रेमी है. एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने आज 18 मई गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया.
चंपावत रितिका हत्याकांड: पुलिस का खुलासा, प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दवाब, तो प्रेमी गौरव पांडे ने कर दी हत्या
चंपावत के रितिका हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का प्रेमी ही निकाला, जो पहले से ही शादी शुदा था. रितिका, गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसीलिए गौरव पांडे ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी गौरव पांडे को किया गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवती गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन गौरव पांडे उससे शादी नहीं करना चाहता था, इसीलिए उसने युवती के अपना पीछा छुड़ाने के लिए दुपट्टे से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक का परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की थी.
पढ़ें-केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी, बोली- ममता, सोनिया और प्रियंका को भी दिखाएं The Kerala Story
पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव पांडे ने हत्या की बात कबूल की है. आरोपी गौरव पांडे पहले से ही शादी शुदा है. इसीलिए वो अपने प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और रितिका का मोबाइल भी बरामद कर दिया है. पुलिस ने आरोपी गौरव पांडे को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली तो दूसरा जंगल की ओर भागा