खटीमा:चंपावत जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से बनबसा पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त टीम दो नेपाली ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास टीम को 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.
चंपावत जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास के इलाकों में उत्तराखंड पुलिस, एसएसबी के साथ मिलकर अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैक डाउन चला रही है. इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस और एसएसबी की टीम नशा तस्करों पर नकेल कस रही है.
पढ़ें- मामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध नेपाली लोगों को पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 21.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपी का नाम इंदर ओखेड़ा निवासी ब्रह्मदेव जिला कंचनपुर, नेपाल है, जिसके पास से 11.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं, दूसरे आरोपी का नाम सुरेश ओड निवासी ब्रह्मदेव, जिला कंचनपूर नेपाल है. इसके पास से 9.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.