चंपावत: पिथौरागढ़-चंपावत नेशनल हाईवे-9 स्वांला के पास पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा है. जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वांला में हाईवे बंद होने की वजह से लोगों को चंपावत आने के लिए करीब 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. जिससे न सिर्फ समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि लोगों की जेब पर भी बोझ बढ़ रहा है.
स्वांला मंदिर के पास हाईवे को चौड़ा करने के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी बीच बारिश की वजह से पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गया और हाईवे का कुछ हिस्सा भी बह गया. जिस वजह से खतरे को देखते हुए हाईवे के बंद कर दिया गया था. सभी गाड़ियों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा था. ऐसे में चंपावत पहुंचने के लिए लोगों को 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ा रहा है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है.