चंपावत:लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने (प्रदर्शनकारियों) ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई.
धन और समय की होती है बर्बादी
प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लोहाघाट उप जिला अस्पताल बाराकोट, लोहाघाट, पाटी विकासखंडों का केंद्र बिंदु है. जिसकी वजह से यहां रोगियों की काफी भीड़ रहती है. उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होने के कारण लोगों को उपचार के लिए बाहरी अस्पतालों मे दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे उनके धन और समय की बर्बादी होती है.