उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन, प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दिया दान

देश में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, चंपावत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

champawat
गरीबों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन के लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 1:12 PM IST

चंपावत: देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है, वहीं चंपावत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न संगठनों लोग प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

गरीबों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन.

दरअसल, चंपावत के प्रतिष्ठित व्यवसाई और कारोबारी, अपने क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में ज्यादा से ज्यादा धनराशि जमा कर रहे हैं. साथ ही इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरुक कर रहे हैं. उधर केंद्र की मोदी सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:तबलीगी गतिविधियों पर केंद्र - 'क्वारंटाइन केंद्र में 1339 लोग, इस साल 2100 विदेशी भारत आए'

वहीं, चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित बीएनके संस्था के सदस्य प्रशांत वर्मा ने बताया, कि विश्व भर के वैज्ञानिक इस फैलती महामारी का काट ढूंढने में लगे हुए हैं. तो वहीं, सभी देश के डॉक्टर इस बीमारी के खात्मे के लिए वैक्सीन बनाने में युद्ध स्तर पर जुटे हैं. वर्मा ने बताया कि उन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसे बीएनके हॉस्पिटल को सौंप दिया गया है, जिससे कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: 'कोरोना' नहीं है रोना: असहायों के लिए 'सहारा' बनी मसूरी पुलिस

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि कोरोना की बढ़ती महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जिससे कई राज्यों के लोग रास्ते में फंसे हुए हैं, जिसमें गरीब, दिहाड़ी मजदूर और कई असहाय लोग हैं, जिनके लिए नगर पंचायत की ओर से ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है. वहीं, सभी को उनके गन्तव्यों तक भी पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details