चम्पावतःजिले के देवीधुरा के लोगों ने देवीधुरा को उप तहसील बनाए जाने की मांग उठाई है. साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से देवीधुरा के बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा के अनुसार शासनादेश जारी किए जाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को भी उठाया.
मां बाराही विकास संघर्ष समिति व क्षेत्र के अन्य लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इसमें पर्यटन मंत्री की घोषणा को लेकर जल्द शासनादेश जारी करने की मांग की गई. कहा कि देवीधुरा मेले को शीघ्र राज्य स्तरीय मेला घोषित किया जाए.