चंपावतः विकास एवं संघर्ष समिति का दो दिवसीय उपवास शुरू हो गया है. संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार से जल्द खेतीखान-धामीसौन-चंपावत मोटर मार्ग को स्वीकृति देने की मांग की है.
चंपावत कलेक्ट्रेट परिसर में आज से संघर्ष समिति के सदस्य दो दिवसीय उपवास पर बैठ गए हैं. जहां समिति से जुड़े लोग सड़क की मांग को लेकर अड़े हैं. उनकी मुख्य मांग खेतीखान-धामीसौन-चंपावत मोटर मार्ग को स्वीकृत करने को लेकर है.