चंपावत: देशभर में कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. इंडो-नेपाल सीमा पर लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से घुसपैठ करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. महाकाली शारदा नदी में भी जवान राफ्ट के जरिए गश्त कर रहे हैं. वर्तमान समय में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
लॉकडाउन के दौरान भारत-नेपाल के बीच किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद कुछ व्यक्ति चोरी से नदी और जंगल के रास्ते बार्डर पार कर सकते हैं. इसी को देखते हुए एसपी लोकेश्वर सिंह ने जल पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिए बार्डर पर तैनात किया है.