उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: पैराग्लाइडिंग को दिया जा रहा बढ़ावा, युवाओं को ऐसे मिलेगा रोजगार - Adventure Sports in Champawat

चंपावत में सोमवार को पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है. इसके जरिए पर्यटन विभाग रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगा है. जिसके तहत यहां के 20 युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

paragliding-training-inaugurated-in-champawat
पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

By

Published : Feb 3, 2020, 7:44 PM IST

चंपावत:जिले में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए पहले 20 युवाओं को जिला योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. पिथौरागढ़ की संस्था एडवेंचर लवर्स युवाओं को ये प्रशिक्षण दे रही है.

सोमवार को जिला अधिकारी एसएन पांडे ने चांडाल कोट की पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. चांडाल कोट की पहाड़ी से ढकना बडोला गांव तक पैराग्लाइडर उड़ाए गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से बातचीत भी की. जिलाधिकारी ने बताया कि चंपावत पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को खोजा जा रहा है. इसमें बाणासुर का किला और चांडाल कोट की पहाड़ी को पैराग्लाइडिंग के लिए डेवलप किया जाएगा.

पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पढ़ें-खुशखबरी: केदारनाथ में इस साल समय से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, अब नहीं बढ़ेगा किराया

बता दें चंपावत में पैराग्लाइडिंग के लिए विभाग स्थानीय युवाओं काे तरजीह दे रहा है. इसके जरिए विभाग रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगा है. जिसके तहत यहां के 20 युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए युवाओं को पहले यहां पंजीकरण करवाना होगा. प्रशिक्षण देने के लिए माउंटेनरिंग संस्थान काे विभाग अपने साथ जाेड़ेगा. युवाओं काे पूरी तरह से प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें इसके उपकरणों की जानकारी भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details