चंपावतःउत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम मार्ग पर हाथियों के झुंड की लगातार आवाजाही से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है. वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए कई टीमें गठित कर दिन-रात लगातार गश्त शुरू कर दी गई है.
चंपावतः मां पूर्णागिरि मार्ग पर हाथियों की दहशत, भक्तों की सुरक्षा के लिए वन विभाग मुस्तैद - elephants on Maa Purnagiri Dham road
टनकपुर में प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में मेला चल रहा है. मेले के तहत हर रोज हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, धाम के मार्ग पर इन दिनों हाथियों के एक झुंड ने दहशत बना रखी है.
चंपावत जिले के टनकपुर में एनएच-125 खटीमा टू टनकपुर पर हाथियों के झुंड की लगातार आवाजाही से मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा बढ़ गया है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम का मेला शुरू होने से माता के भक्त प्रतिदिन हजारों की संख्या में टनकपुर पहुंच रहे हैं. जिस कारण तीर्थयात्री दिन रात माता पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए जा रहे हैं.
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माता पूर्णागिरि धाम को जाने का जो रास्ता है, वह हाथी कॉरिडोर में आता है. जिस कारण इस रास्ते पर हाथियों का आवागमन बना रहता है. वर्तमान समय में कुछ दिनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में आया हुआ है. इसके तहत वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं जो दिन-रात लगातार गश्त कर रही हैं. साथ ही कई इलाकों में सोलर फेंसिंग भी लगाई गई है. जिससे हाथी गांव या आबादी क्षेत्र की ओर आवागमन ना करें.