चंपावत: पिथौरागढ-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित वाहन ने रोड किनारे काम कर कई मजदूरों को रौंदकर घायल कर दिया. इस दौरान वाहन में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.
रविवार को पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रहा एक वाहन बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित हो गया. वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीवार बनाने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद डाला. हादसा देखकर आसपास के लोग सहायता के लिए आ गए. पिथौरागढ़ की ओर जा रहे लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.