उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावतः कोतवाल से अभद्रता पर नपा सिपाही, निलंबन के बाद वेतन कटौती के आदेश - चंपावत में सिपाही ने इंस्पेक्टर से अभद्रता की

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बदसलूकी और अनुशासनहीनता के आरोप की पुष्टि होने पर सिपाही को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर वेतन भी काटा गया है.

police
police

By

Published : Feb 22, 2021, 9:05 AM IST

चंपावत: पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी से फोन पर की गई अभद्रता के आरोप में निलंबित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बदसलूकी और अनुशासनहीनता के आरोप की पुष्टि होने पर सिपाही को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर वेतन भी काटा गया है.

कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह पंचेश्वर कोतवाली में पुलिस कर्मियों की गिनती कर रहे थे. जिसके दौरान गैर हाजिर मिले सिपाही की लोकेशन जानने के लिए कोतवाली प्रभारी ने सिपाही महेश चंद को फोन लगाया. आरोप है कि सिपाही महेश चंद ने उनसे फोन पर गलत भाषा का उपयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ेंः चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है. एसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार फोन कॉल रिकॉर्डिंग से सिपाही की अभद्रता एवं अनुशासन के तोड़े जाने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आरोपी सिपाही महेश चंद के खिलाफ एक प्रतिकूल प्रविष्टि कर वेतन से कटौती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details