चंपावत: पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी से फोन पर की गई अभद्रता के आरोप में निलंबित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बदसलूकी और अनुशासनहीनता के आरोप की पुष्टि होने पर सिपाही को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर वेतन भी काटा गया है.
कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह पंचेश्वर कोतवाली में पुलिस कर्मियों की गिनती कर रहे थे. जिसके दौरान गैर हाजिर मिले सिपाही की लोकेशन जानने के लिए कोतवाली प्रभारी ने सिपाही महेश चंद को फोन लगाया. आरोप है कि सिपाही महेश चंद ने उनसे फोन पर गलत भाषा का उपयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी.