उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत

चंपावत में चतुरबोट के समीप गुरुवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस घटना में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कार चालक को गंभीर चोटें आई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

champawat
चंपावत सड़क हादसा

By

Published : Aug 7, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 6:03 PM IST

चंपावत:बीते रात चतुरबोट के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ग्रामीणों की मदद से शुक्रवार सुबह बाहर घायल को खाई से निकाला गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार.

बताया जा रहा है कि खोकिया भमार निवासी राजेंद्र सिंह महर उर्फ रामजाने (28) गुरुवार की रात अपनी अल्टो कार से कफल्टा मल्ला निवासी प्रकाश सिंह महर (25) को छोड़ने के लिए चतुरबोट जा रहा था. तभी रात करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हो गई. वहीं, जब जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. तब जाकर कहीं इस दुर्घटना का पता चल सका.

पढ़ें:हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द दूषित पेयजल से मिलेगी निजात, जल संस्थान ने की बजट की मांग

वहीं, डॉ. आरके जोशी ने बताया कि कार चालक राजेंद्र की सिर पर गहरी चोटें आई हैं. अभी उसकी हालत स्थिर है अगर जरूरत पड़ी तो उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details