चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जिला चंपावत में इन दिनों मां पूर्णागिरि धाम में भव्य मेले का आयोजन चल रहा है. इस मेले में उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों से लेकर मित्र देश नेपाल से भी भक्तगण माता के दर्शन करने के लिये आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच होटल स्वामी व धर्मशाला स्वामियों के द्वारा सेलागाड़ (पहाड़ी नालों) से दूषित पानी अवैध तरीके से मोटर के द्वारा खींच कर तीर्थ यात्रियों की आवभगत में इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल इन्हीं नालों में होटलों का गंदा पानी प्रवाहित किया जाता है.
पूर्णागिरि तीर्थयात्रियों की सेहत और आस्था से खिलवाड़, गंदा पानी पिलाने वाले 12 होटलों और धर्मशालाओं को नोटिस - सेहत के साथ ही आस्था पर भी कुठाराघात
वर्तमान में चंपावत में मां पूर्णागिरी मेला आयोजित हो रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का स्वागत नाले के गंदे पानी से किया जा रहा है. जो कि ना सिर्फ श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि तीर्थयात्रियों की आस्था पर भी कुठाराघात है.
सूचना मिलने पर किया मुआयना: मीडिया द्वारा श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ किए जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद टूटी. जिसके बाद टनकपुर के उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह द्वारा पूर्णागिरि तहसीलदार पिंकी आर्या को मौका मुआयना करने हेतु आदेशित किया गया. तहसीलदार पिंकी आर्या व थाना अध्यक्ष हरीश प्रसाद द्वारा भैरव मंदिर सेलागाड़ का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में देखा गया कि वहां पर होटल स्वामियों व धर्मशाला स्वामियों द्वारा सेलागाड़ से गंदा पानी मोटरों द्वारा खींच कर धर्मशाला व होटलों में तीर्थयात्रियों की आवभगत हेतु धड़ल्ले से उपयोग में लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में बदला मौसम का मिजाज, यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी 6 मई तक रोक
होटल स्वामियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया: तहसीलदार पिंकी आर्या द्वारा जांच के उपरांत जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को सौंप दी गई है. वहीं उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पूर्णागिरि तहसीलदार पिंकी आर्या को यथास्थिति देखने के लिये आदेशित किया गया था. पिंकी आर्या व एसओ पूर्णागिरि द्वारा संयुक्त रूप से भैरव मंदिर के सेलागाड़ में निरीक्षण किया गया. पाया गया कि होटल व धर्मशाला द्वारा ही सीवरेज का गंदा पानी सेलागाड़ में आता है और उसी पानी को वह लोग मोटरों के द्वारा खींच कर होटल व धर्मशाला में उपयोग में ले रहे हैं. इसी को लेकर 12 धर्मशालाओं और होटलों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है.