चंपावत: टनकपुर-चंपावत एनएच 9 सुबह करीब 9 बजे भारी मलबा आने के कारण 4 घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण टनकपुर-चंपावत पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस रूट के लिए चेतावनी जारी कर जरूरी पड़ने पर ही सफर करने के निर्देश दिए थे. वहीं, जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन रखने के निर्देश दिए हैं.
टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर हल्की बारिश होने से ही चट्टानें खिसकने लगी. इस रूट पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. एहतियातन इन जगहों पर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें खड़ी की गई है. वहीं, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर जरूरत पड़ने पर ही एनएच 9 से सफर करने के निर्देश दिए थे.