उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे, जगह-जगह बने डेंजर जोन - champawat

चंपावत-टनकपुर एनएच पर सुबह 9 बजे भारी मलबा आने से बाधित हो गया. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण यातायात 4 घंटे तक बाधित रहा.

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे.

By

Published : Jul 15, 2019, 7:05 PM IST

चंपावत: टनकपुर-चंपावत एनएच 9 सुबह करीब 9 बजे भारी मलबा आने के कारण 4 घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण टनकपुर-चंपावत पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस रूट के लिए चेतावनी जारी कर जरूरी पड़ने पर ही सफर करने के निर्देश दिए थे. वहीं, जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन रखने के निर्देश दिए हैं.

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे.

टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर हल्की बारिश होने से ही चट्टानें खिसकने लगी. इस रूट पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. एहतियातन इन जगहों पर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें खड़ी की गई है. वहीं, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर जरूरत पड़ने पर ही एनएच 9 से सफर करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें:वनकर्मी हत्याकांड: मुख्य आरोपी लखविंदर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को वर्षा काल में पर्याप्त संसाधन रखने और एनएच खोलने में विलंब नहीं करने के निर्देश दिए हैं. चंपावत-टनकपुर मार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. ऐसे में एनएच के बंद होने से जिले का संपर्क मैदानी भाग से कट जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details