चंपावत: इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश के कारण प्रदेशवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के टनकपुर बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. वहीं पहाड़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाला एनएच-9 भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है.
जिले में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बारिश के कारण जिले में ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली 6 सड़कें बाधित हो गई हैं. वहीं मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का सफर भी जोखिम भरा हो गया है. जिला प्रशासन ने जरूरी होने पर ही एनएच-9 पर सफर करने के निर्देश दिए हैं