चंपावतः जिले में एंबुलेंस में खराबी के कारण चार दिन के नवजात को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. नतीजन, नवजात की मौत (neonatal death) हो गई. नवजात की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के लचर इंतजामों को दोषी मानते हुए जांच की मांग की है. वहीं, घटना के बाद खराब एंबुलेंस को ठीक कराने भेजा गया है.
घटना चंपावत के रीठा साहिब की है. जानकारी के मुताबिक, रीठा साहिब के चौड़ा मेहता निवासी चंद्रकला मेहता (Chandrakala Mehta) ने 4 दिन पूर्व नवजात को जन्म दिया. नवजात की रविवार दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ गई. नवजात के पिता प्रदीप मेहता के मुताबिक, नवजात का शरीर पीला पड़ गया था. नवजात को तुरंत रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्रभारी चिकित्साधिकारी आकाश रावत ने प्राथमिक इलाज करने के बाद नवजात को हायर सेंटर रेफर किया. लेकिन फोन करने के बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ेंः मसूरीः तेज रफ्तार होंडा सिटी ने बलेनो को मारी टक्कर, खाई में गिरी कार