उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: डीएम विनीत तोमर ने ग्रहण किया कार्यभार, जानिए पहले दिन क्या किया - चंपावत न्यूज

चंपावत के नए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पद भार ग्रहण कर लिया है. जिसके बाद उन्हें अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने जिलाधिकारी विनीत तोमर का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी.

champawat
चम्पावत में नवागत डीएम ने ग्रहण किया कार्यभार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 PM IST

चंपावत: विनीत तोमर ने जिलाधिकारी चंपावत का कार्यभार ग्रहण किया है. सोमवार को विनीत तोमर द्वारा कोषागार का निरीक्षण कर कार्यभार ग्रहण किया गया. इसके बाद अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया द्वारा जिलाधिकारी विनीत तोमर का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी गई.
पढ़ें-CM अब हर महीने करेंगे घोषणाओं की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश

जिसके बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर को मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने परिचयात्मक बैठक एवं जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट, आपदा कार्यालय का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 कार्यक्रम में आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ऐश्वर्य शर्मा (ऑकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट) को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया.

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचांशु शर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. इससे पूर्व में जिलाधिकारी ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं गोलू देवता से आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details