चंपावतःब्रह्मदेव के पास नो मैंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई है. कोरोना काल में तारबाड़ लगाकर कब्जाई जमीन पर पुलिया निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. भारतीय प्रशासन की आपत्ति पर नेपाल प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है.
टनकपुर से लगती नेपाल सीमा में सीमा स्तंभ गायब होने से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. जुलाई 2020 में नेपाल की वन समिति और नागरिकों की ओर से ब्रह्मदेव बाजार के उत्तरी छोर में विवादित भूमि पर तारबाड़ कर अतिक्रमण किए जाने से भी विवाद हुआ था. नेपाल इस भूमि को अपनी तो भारतीय प्रशासन इसे नो मैंस लैंड होने का दावा करता रहा है.