उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल ने भारतीयों के लिए खोली सीमा, कोरोना के चलते 23 मार्च से बंद था बॉर्डर - नेपाल ने भारतीय सीमा खोली

कोरोना महामारी के बाद पिछले साल मार्च में चम्पावत जिले के बनबसा में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया था. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारत ने शर्तों के साथ बनबसा बॉर्डर नेपाली नागरिकों को लिए खोल दिया था. लेकिन नेपाल में भारतीय ने अपनी सीमा नहीं खोली थी.

-banbasa
नेपाल ने भारतीयों के लिए खोली सीमा

By

Published : Jan 31, 2021, 7:47 PM IST

खटीमा: करीब 10 महीने बाद एक बार फिर से नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग को भारतीय नागरिकों के लिए खोला गया. भारत से नेपाल जाने वाले नागरिकों को वहां के स्थानीय प्रशासन की कोरोना गाइड लाइनों का पालन करना अनिवार्य है.

नेपाल ने भारतीयों के लिए खोली सीमा.

कोरोना महामारी के बाद पिछले साल मार्च में चंपावत जिले के बनबसा में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया था. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारत ने शर्तों के साथ बनबसा बॉर्डर नेपाली नागरिकों को लिए खोल दिया था. लेकिन नेपाल में भारतीय ने अपनी सीमा नहीं खोली थी. नेपाल ने भारतीय नागरिकों के अपनी सीमा में प्रवेश पर रोक लगा रखी थी, लेकिन रविवार (31 जनवरी) को नेपाल के इस रोक का हटा दिया है.

पढ़ें- 1फरवरी से 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान की शुरुआत

नेपाल सरकार की गाइडलाइनों को पालन करते हुए भारतीय नागरिक भी नेपाल जा सकते है. नेपाल सरकार के इस फैसले से बनबसा के स्थानीय व्यापार मंडल ने खुशी जाहिर की है. बीते गुरुवार को नेपाल मंत्री परिषद की बैठक में भारत बॉर्डर को खोलने पर सहमति बनी थी.

टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफ्ल्टिया ने बताया कि बनबसा से नेपाल के गड्डा चौकी क्षेत्र को जाने वाले मार्ग पर भारतीयों के प्रवेश को नेपाल प्रशासन द्वारा खोल दिया गया है. भारत द्वारा पहले से ही नेपाली नागरिको के लिए आवागमन खोला जा चूका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details