चंपावतः लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम करना शुरू कर दिया है. मतदान से पहले नेपाल सीमा से लगे बॉर्डर को 48 घंटे के लिए सील किया जाएगा.
वहीं टनकपुर सीओ नरेश चंद ने बताया कि मतदान को सुचारु बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. बॉर्डर से आतंकी गतिविधियों और कानून व शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनबसा, टनकपुर में सभी भी तरह की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा.