उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल रात 12 बजे से नहीं कर पाएंगे नेपाल बॉर्डर पार, BSF के जवान कर रहे निगरानी

मतदान से पहले नेपाल सीमा से लगे बॉर्डर को 48 घंटे के लिए सील किया जाएगा.

By

Published : Apr 8, 2019, 7:47 PM IST

नेपाल बॉर्डर सील रहेगा


चंपावतः लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम करना शुरू कर दिया है. मतदान से पहले नेपाल सीमा से लगे बॉर्डर को 48 घंटे के लिए सील किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा मतदान से पहले नेपाल सीमा से लगे बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा.

वहीं टनकपुर सीओ नरेश चंद ने बताया कि मतदान को सुचारु बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. बॉर्डर से आतंकी गतिविधियों और कानून व शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनबसा, टनकपुर में सभी भी तरह की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा.

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पहुंचे सचिन पायलट की बरसों पुरानी तमन्ना हुई पूरी, इस अंदाज को देख हर कोई रह गया दंग

9 अप्रैल की रात 12 बजे से मतदान के दिन 11 अप्रैल की रात 12 बजे तक बन्द रहेगा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर्याप्त सीमा सुरक्षा बल और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details