उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Champawat River Rafting: चंपावत में तीन दिवसीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू, राफ्ट फ्लिफ होने मचा हड़कंप - चंपावत वाटर स्पोर्ट्स

Champawat Water Sports उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित टनकपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है. 29 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एंगलिंग में 19 प्रतिभागी और रिवर राफ्टिंग में 15 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक राफ्ट फ्लिप हो गई. एसडीआरएफ ने तुरंत शारदा नदी में गिरे प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू किया.

Champawat Water Sports
चंपावत वाटर स्पोर्ट्स

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:36 PM IST

एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू

चंपावत: टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागियों एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें जोर आजमाइश करने आई हैं.

एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू: बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागी एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें पहुंची हैं.

शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग शुरू हुई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ये प्रतियोगिता उत्तराखंड में हो रही है. दरअसल सीएम धामी चंपावत को आदर्श जिला बनाना चाहते हैं. सीएम धामी की इसी परिकल्पना को पूरा करने के साथ ही उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर में तीन दिवसीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. सीएम धामी चंपावत से विधायक हैं.

टनकपुर वाटर स्पोर्ट्स का हब बन सकता है.

ये टीमें ले रही हैं भाग: टनकपुर में एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, रियल एडवेंचर, सीमा सुरक्षा बल की टीमों भाग ले रही हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, सिक्किम राफ्टिंग, स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर की टीमों के साथ AFP नेपाल की टीम भी भाग ले रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं टीमों में से चार महिला टीमें भी हैं.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील में रोमांच का खेल शुरू, 28 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

वाटर स्पोर्ट्स के दौरान फ्लिप हुई राफ्ट: टनकपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शारदा नदी मेंराफ्टिंग एवं एंगलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की राफ्ट फ्लिप हो गई. मौके पर मौजूद SDRF रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी में गिरे प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया. इस पर सबने राहत की सांस ली.

Last Updated : Sep 28, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details