उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई - गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचा. स्थानीय घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.

nayab subedaar
nayab subedaar

By

Published : Jan 5, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:58 PM IST

चंपावतः कनलगांव के जाबांज नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचा. वो 22 गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्थानीय घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और मां को अकेला छोड़ गए.

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए उनकी रेजीमेंट के जवान भी पहुंचे थे. संजय की रेजीमेंट 22 गार्ड्स से लेफ्टिनेंट निशान सिंह, सूबेदार बाला दत्त गड़कोटी, नायब सूबेदार दिनेश धामी पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पहुंचे थे.

पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते परिवारवाले.

पढ़ेंःउत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में चल रही 'बधाई दो' की शूटिंग, 25 फरवरी तक यहीं रहेंगे राजकुमार-भूमि

वहीं, उनकी अंतिम विदाई के मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन भैरव सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह देव, स्क्वार्डन लीडर एमसी शर्मा, लक्ष्मी दत्त शाह समेत परिवार के लोग और ग्रामीण मौजूद थे. नायब सूबेदार संजय पांडेय के अंतिम दर्शन के बाद पूरे परिवार में कोहराम है.

बताया जा रहा है कि बीती दो जनवरी को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. अगले दिन उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजन शोकाकुल हैं.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details