चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चंपावत जिले के विकास को लेकर कई घोषणाएं कर चुके हैं. जिन्हें धरातल पर लाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपने स्तर से कार्य में तेजी लाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणाओं अनुरूप हो रहे कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहा है.
चंपावत नगर पालिका (Champawat Municipality) क्षेत्र में सीएम धामी की घोषणा के तहत भैरवा चौराहे के निकट एक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण (Construction of multilevel car parking) किया जा रहा है. ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया कि 3 करोड़ 20 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से बनने वाली इस मल्टी लेवल पार्किंग के लिए शासन से 1 करोड़ 28 लाख 16 हजार की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है.