उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय टम्टा ने की निगरानी समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Champawat latest news

सांसद अजय टम्टा ने निगरानी समिति और जिला विकास समन्वय की बैठक की.

mp-ajay-tamta-took-monitoring-committee-meeting-in-champawat
सांसद अजय टम्टा ने की निगरानी समिति की बैठक

By

Published : Feb 21, 2021, 9:14 PM IST

चंपावत: आज चंपावत में निगरानी समिति (दिशा) और जिला विकास समन्वय की बैठक हुई. बैठक में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने के लिये अधिकारी और जन प्रतिनिधियों में सामंजस्य होना जरूरी है. जिससे लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने जिले में विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ मनरेगा में अधिक से अधिक काम देने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने डीएम विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह को जल्द रात के समय भी चम्पावत-लोहाघाट हाईवे पर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए.

सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने को भी कहा. जिससे उसे भारत सरकार को भेजा जा सके. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मानकों के अनुसार अभी भी जिले में जितनी सड़कें निर्मित की जानी है. संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उनके प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किए जाए.

पढ़ें-अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

सीडीओ आरएस रावत ने बताया कि मनरेगा के तहत 3076.67 लाख की धनराशि उपलब्ध हुई थी. जिसके अनुरूप 3076.67 लाख की धनराशि को व्यय करके कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जा चुके हैं. सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत आवंटित 587.31 लाख की धनराशि के के अनुरूप 429.91 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है. डीएम विनीत तोमर ने कहा कि सांसद की ओर से जो भी निर्देश दिए गए हैं, वह पूरे किए जाएंगे.

पढ़ें-एसटीएफ ने 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जिला सभागार में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय एवं अन्य ने बताया कि अब चम्पावत से लोहाघाट तक ऑल वेदर रोड बनकर तैयार हो गई है. टू लेन होने के बाद भी अब तक रात में नेशनल हाईवे बंद रहता है. इस पर सांसद अजय टम्टा ने डीएम विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह को जल्द रात के समय भी हाईवे पर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details