चंपावत: आज चंपावत में निगरानी समिति (दिशा) और जिला विकास समन्वय की बैठक हुई. बैठक में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने के लिये अधिकारी और जन प्रतिनिधियों में सामंजस्य होना जरूरी है. जिससे लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने जिले में विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ मनरेगा में अधिक से अधिक काम देने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने डीएम विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह को जल्द रात के समय भी चम्पावत-लोहाघाट हाईवे पर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए.
सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने को भी कहा. जिससे उसे भारत सरकार को भेजा जा सके. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मानकों के अनुसार अभी भी जिले में जितनी सड़कें निर्मित की जानी है. संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उनके प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किए जाए.
पढ़ें-अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश