उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय टम्टा ने की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश - अजय टम्टा बैठक

चंपावत के कार्यालय सभागार में ’सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति’ की बैठक की गई. इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की गई. साथ ही सांसद अजय टम्टा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

road-safety-program-in-champawat
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा

By

Published : Feb 20, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 6:39 PM IST

चंपावत: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत चंपावत में 'सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति' की बैठक का आयोजन किया गया. सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक की गई. इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जागरुकता के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में अब तक किये गये कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

पढ़ें-विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस

बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साल 2020-2021 में किये गये सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई. बैठक में जिले में विभिन्न राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने एवं अध्ययन करने के लिये पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना होने की दशा में जनपद में वर्ष में कम से कम एक बार वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया.

वहीं, जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर सुधारात्मक एक्शन, लिंक मार्ग से राजमार्ग को जोड़ने वाले स्थानों पर साइनेज, रम्बल स्ट्रिप, राष्ट्रीय राजमार्गों पर रेट्रोरेफ्लिेटिव टेप, साइन बोर्ड लगाने एवं जनपद चंपावत के सभी मार्गों पर गति सीमा संबंधी साइन बोर्ड लगाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया. जनपद में 'गुड सिमेरिटन' को प्रोत्साहित करने के लिये पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया.

Last Updated : Feb 20, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details