चंपावत: बनबसा थाना क्षेत्र में मोर्टार मिला है. ये मोर्टार कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को बनबसा के देसी फार्म की झाड़ियों से मिला. मोर्टार मिलते ही कबाड़ी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने सेना को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
भारत-नेपाल सीमा के पास कस्बे में मोर्टार मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां - bomb found in india nepal border
बनबसा में मोर्टार मिलने से सकते में सुरक्षा एजेंसियां. जांच के लिए मोर्टार को सुरक्षित रखने के लिए दबाया गया गड्डे में.
भारत-नेपाल सीमा में बसे बनबसा क्षेत्र में अचानक मोर्टार मिलने से पुलिस सकते में आ गयी. ये मोर्टार 81 एमएम का बताया जा रहा है. वहीं बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को थाने के पीछे गड्ढा खोदकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है.
सीओ टनकपुर आरएस नबियाल का कहना है अभी इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मोर्टार 81 एमएम है लेकिन ये पता लगाना मुश्किल है कि ये डिफ्यूज है या एक्टिव. आरएस नबियाल ने बताया कि बनबसा आर्मी कैंट के कमांडेंट को इसकी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही खुफिया विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.