चंपावत: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहरी राज्यों से प्रवासियों के घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, रामपुर आदि स्थानों से रोडवेज की बसों में सैकड़ों प्रवासियों को वापस जिला मुख्यालय लाया गया है. जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में सभी प्रवासियों को सैनिटाइज कराने के साथ भोजन कराया गया. जिसके बाद दूसरे वाहनों के माध्यम से उन्हें उनके घरों के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक प्रवासी विभिन्न राज्यों से अपने घर आ चुके हैं. जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है.