उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चम्पावतः MLA ने कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- RGBL कर रही नियमों का उल्लंघन - , आलवेदर सड़क कार्य में मानकों की अनदेखी

चम्पावत-पिथौरागढ़ एनएच 9 का निर्माण कार्य कर रही आरजीबीएल कम्पनी पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि एनएच के अधिकारी कम्पनी के घटिया निर्माण पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुए हैं.

road
एनएच 9

By

Published : Dec 20, 2019, 12:22 PM IST

चम्पावतःबीजेपी से लोहाघाट के पूरन सिंह फर्त्याल ने चार धाम ऑलवेदर सड़क कार्य में मानकों का पालन न करने का आरोप लगाया है. चम्पावत-पिथौरागढ़ एनएच 9 का निर्माण कार्य कर रही आरजीबीएल कम्पनी और एनएच पर निर्माण कार्य में मानको को ताक में रखने और घटिया निर्माण कार्य करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

इसके अलावा विधायक ने सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ विभाग और आरजीबीएल कम्पनी पर घटिया निर्माण के लिए दण्ड लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कम्पनी को 2019 में निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन वह पूरा नहीं कर पायी.

ऑलवेदर सड़क निर्माण में पाई कई खामियां.

विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने आरोप लगाया कि कम्पनी सड़क में रोड़ी के साथ मिट्टी का भरान कर रही है. जिससे सड़क कई जगह सड़क उखड़ने लगी है. कई जगहों पर कम्पनी ने डम्पिंग जोन में मलबा न डालकर जंगल में फेंका है, जिससे कई गांव के पेयजल स्रोत नष्ट हो गये हैं. सरयू के साथ अन्य नदी नालों में मलबा फेंका जा रहा है, जो भविष्य में बड़ी आपदा को जन्म दे सकता है. विधायक का कहना है एनएच के अधिकारी कम्पनी के घटिया निर्माण पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुए है.

यह भी पढ़ेंः सचिवालय में नीति आयोग की अहम बैठक, रिवर्स पलायन पर होगी चर्चा

विधायक फत्र्याल ने कहा कि निर्माण कार्य में लगी आरजीबीएल कम्पनी की घटिया गुणवत्ता के से जंगल और पेयजल स्रोतों को नुकशान पहुंचाया जा रहा है. साथ ही मामले को विधानसभा उठाएंगे तथा भूतल परिवहन मंत्रालय को पत्र खिलकर कम्पनी की कारगुजारी से अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details