उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक फर्त्याल की पत्नी और बेटों ने 70 गरीबों को बांटा राशन - विधायक पत्नी ने राशन बांटा

विधायक पूरन फर्त्याल की धर्मपत्नी सुषमा फर्त्याल और उनके बेटों हर्षित और प्रिंस ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरतमंदों को राशन वितरित किया.

champawat news
champawat news

By

Published : May 3, 2020, 5:56 PM IST

चंपावत: जिले की लोहाघाट विधानसभा के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की धर्मपत्नी सुषमा फर्त्याल और उनके बेटों हर्षित और प्रिंस ने ग्रामीण क्षेत्रों में राशन पहुंचाया.

ग्रामीणों को बांटे जा रहे राशन में चावल, दाल और मसाले शामिल हैं. उन्होंने बोहरा क्षेत्र में 70 गरीब असहाय परिवारों को यह राहत सामग्री बांटी. इसके अलावा विधायक फर्त्याल द्वारा पूर्व में पाटी ब्लॉक के गांव में राशन वितरित किया गया था.

गरीबों को बांटे राशन.

इस मौके पर सुषमा फर्त्याल ने बताया कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया. राशन देने से पहले ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध कराये गये.

पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

सुषमा फर्त्याल ने कहा कि लोहाघाट विधानसभा में हर गरीब असहाय परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details