उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: जिला अस्पताल में विधायक ने आईसीयू और बेबी केयर यूनिट का उद्घाटन किया

चंपावत जिला अस्पताल में आईसीयू और बेबी केयर यूनिट के खुलने से लोगों की यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

चंपावत
चंपावत

By

Published : Aug 16, 2020, 4:24 PM IST

चंपावत: जिले के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है. जिला अस्पताल में रविवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आईसीयू और बेबी केयर यूनिट का उद्घाटन किया. इससे पूर्व जिला अस्पताल में विधायक निधि से दो वेंटिलेटर भी लग चुके हैं.

जिला अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट और सर्जन की भी तैनाती भी हो चुकी है. विधायक कैलाश गहतोड़ी ने रविवार को पूजा अर्चना के साथ आईसीयू और बेबी केयर यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया. जिला में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई है.

पढ़ें-नगर निगम के दावों पर फिरा पानी, मूसलाधार बारिश में 'तालाब' बना दून अस्पताल

अस्पताल में सफाई के लिए उन्होंने सीएमओ आरपी खंडूड़ी को दो कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बजट की कमी हो तो वे अपनी तरफ से बजट उपलब्ध कराएंगे. जिला अस्पताल के कर्मचारियों और लोगों को संबोधित करते हुए विधायक गहतोड़ी ने कहा कि चंपावत जिले के लोगों को अब बेहतर इलाज मिल पाएगा. जिले के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details