चंपावत: सिमल्टा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विधायक कैलाश गहतोड़ी और डीएम एसएन पांडेय ने जमीन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जिसके बाद 100 से अधिक समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया.
बता दें कि शिविर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुर्सियों की कमी पड़ गई थी. जिस वजह से पहले विधायक फिर डीएम जमीन पर बैठ गए और ग्रामीणों की समस्याएं सुनने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक और डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. वहीं, इस शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वजल विद्युत विभाग ने अपने स्टाल लगाए थे.
डीएम और विधायक ने जमीन पर बैठकर सुनी लोगों का समस्याएं. पढ़ें:शराब की अवैध बिक्री पर हरकत में आया आबकारी विभाग, दून के सभी ठेकों में छापेमारी
इस दौरान शिविर में मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ गौरा देवी कन्या धन के चेक वितरित किए गए. राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, स्थाई प्रमाण पत्र भी बनाए गए. जल संस्थान विद्युत विभाग द्वारा मौके पर ही बिल जमा किए गए. साथ ही 100 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
वहीं, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिविर में आने वाली सभी समस्याओं का 15 दिन के अंदर निस्तारण करें. साथ ही सभी अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए.