उत्तराखंड

uttarakhand

21 सूत्रीय मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 21, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 2:43 PM IST

उत्तरांचल फेडरेशन मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से पदोन्नति में हीलाहवाली करने और 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. ये विरोध प्रदर्शन हाथों में काली बांधकर किया गया.

champawat
कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

चंपावत: जिले के सभी विभागों के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सौन और महामंत्री जीवन चंद्र ओली के नेतृत्व में हाथों में काली पट्टी बांधकर कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन पदोन्नति में हीलाहवाली करने और 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया.

कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

उत्तरांचल फेडरेशन मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से पदोन्नति में हीलाहवाली करने और 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. कलक्ट्रेट परिसर में हुई सभा में ये निर्णय लिया गया कि जब तक कर्मचारियों की सभी मांगों पर शासनादेश जारी नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: चारा लेने गई महिला पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर

मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने बताया कि वो 31 मार्च तक हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और पांच अप्रैल से आठ अप्रैल तक सुबह 10 बजे उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे और 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, कर्मचारियों ने बताया कि डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 1, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details