देहरादून: पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विभागीय सचिव और निदेशक मौके पर उपस्थित रहे. वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.
बता दें कि, रेखा आर्य द्वारा ली गई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संचालित हो रही केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी लेना था. इस दौरान रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय के तहत सभी योजनाओं का कार्य पूरा करने को कहा.
पढ़ें:अहिल्या बाई संपत्ति मामला: कोर्ट के फैसले पर पाल समाज ने जताई खुशी, हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक
पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में पशुओं की बेहतरी के लिए कई तरह की केंद्र पोषित योजनाएं और राज्य पोषित योजनाएं संचालित हो रही हैं. जिसके तहत विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही एक अन्य केंद्रीय पोषित योजना के तहत पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है. जिसे इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण किया जाना है. ऐसे में उनकी ओर से अधिकारियों को निर्धारित समय तक सभी योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लेने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.