चंपावतः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चंपावत दौरे के दौरान शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरविंद पांडे ने कहा कि पहले उत्तराखंड में शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग बन गया था. जिसे उन्होंने सुधारने का प्रयास किया है. शिक्षा विभाग में ट्रांसफर, पदोन्नति जैसे अहम मुद्दों पर उन्होंने पारदर्शिता अपनाते हुए कार्य किया है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, दिल्ली में चुनाव का माहौल है. जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था समते अन्य मुद्दों को लेकर जमकर सियासत छिड़ी हुई है. इतना ही नहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी शासित प्रदेशों में दिल्ली जैसा एक भी मॉडल स्कूल कॉलेज नहीं है. जिसके बाद सियासत गरमाई हुई है.