चंपावत:पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. इसी कड़ी में रविवार को नशे के खिलाफ पुलिस विभाग अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और विभागों के सहयोग से बनवसा से टनकपुर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में हजारों बच्चों और युवाओं ने प्रतिभाग किया. वहीं, कार्यक्रम के समापन पर डीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि चंपावत पुलिस द्वारा 'नशे को पीछे छोड़ जीत लो जिंदगी की दौड़' के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह 6 बजे से ही बनवसा पाटनी तिरोह पर युवाओं, छात्राओं और बुजुर्गों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई. जिसके बाद जिलाधिकारी एसएन पांडे और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने हरी झंडी दिखाकर इस मिनी मैराथन को रवाना किया.