उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: 'नशे को पीछे छोड़, जीत लो जिंदगी की दौड़' में दौड़े युवा और बुजुर्ग - चंपावत हिंदी समाचार

चंपावत में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया. इस जागरुकता अभियान को 'नशे को पीछे छोड़ जीत लो जिंदगी की दौड़' और 'नशा नहीं जिंदगी चाहिए' के तहत चलाया गया है.

पुलिस द्वारा नशे खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया

By

Published : Nov 24, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 8:34 PM IST

चंपावत:पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. इसी कड़ी में रविवार को नशे के खिलाफ पुलिस विभाग अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और विभागों के सहयोग से बनवसा से टनकपुर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में हजारों बच्चों और युवाओं ने प्रतिभाग किया. वहीं, कार्यक्रम के समापन पर डीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

नशे के खिलाफ मिनी मैराथन का आयोजन.

बता दें कि चंपावत पुलिस द्वारा 'नशे को पीछे छोड़ जीत लो जिंदगी की दौड़' के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह 6 बजे से ही बनवसा पाटनी तिरोह पर युवाओं, छात्राओं और बुजुर्गों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई. जिसके बाद जिलाधिकारी एसएन पांडे और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने हरी झंडी दिखाकर इस मिनी मैराथन को रवाना किया.

ये भी पढ़ें: अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तेज किया सत्यापन अभियान

वहीं, इस मौके पर जिलाधिकरी एसएन पाण्डेय ने युवाओं और बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि आज नशा समाज में सबसे बड़ी बीमारी है. जिसने कई घरों को उजाड़ दिया है, अब इसे जड़ से खत्म करना होगा. साथ ही अपने आसपास के लोगों को नशे के प्रति जागरुक करना होगा.

Last Updated : Nov 24, 2019, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details