चंपावत: रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. लेकिन जिला प्रशासन ने आज दोपहर 1 बजे तक इन 15 प्रवासियों को आइसोलेट नहीं किया. इनके साथ महाराष्ट्र से आए 117 अन्य प्रवासी भी रह रहे हैं.
उधर, जिला प्रशासन के खिलाफ नवोदय विद्यालय में क्वारंटाइन अन्य प्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. प्रवासियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का भी मामला उठाया. क्वारंटाइन सेंटर में फिलहाल 117 प्रवासियों को रखा गया है. ये सभी लोग महाराष्ट्र से आए थे. मामले में जिलाधिकारी एसएन पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमित 15 प्रवासियों को नवोदय विद्यालय में ही अलग जगह पर आइसोलेट किया जाएगा.