उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने किया बवाल, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट नहीं करने का आरोप - जवाहर नवोदय विद्यालय में 15 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में 15 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि आज दूसरे दिन भी इनको आइसोलेट नहीं किया गया है. जिस पर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य प्रवासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

protest
protest

By

Published : Jun 1, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:02 PM IST

चंपावत: रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. लेकिन जिला प्रशासन ने आज दोपहर 1 बजे तक इन 15 प्रवासियों को आइसोलेट नहीं किया. इनके साथ महाराष्ट्र से आए 117 अन्य प्रवासी भी रह रहे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने किया हंगामा.

उधर, जिला प्रशासन के खिलाफ नवोदय विद्यालय में क्वारंटाइन अन्य प्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. प्रवासियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का भी मामला उठाया. क्वारंटाइन सेंटर में फिलहाल 117 प्रवासियों को रखा गया है. ये सभी लोग महाराष्ट्र से आए थे. मामले में जिलाधिकारी एसएन पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमित 15 प्रवासियों को नवोदय विद्यालय में ही अलग जगह पर आइसोलेट किया जाएगा.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को जिले में कुल 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव जवाहर नवोदय विद्यालय से हैं. चंपावत जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 27 पहुंच गई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details