खटीमा:चंपावत जनपद के टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन पर एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला के साथ दरिंदगी के मामले से नाराज क्षेत्र के युवाओं ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पिछले कई महीने से एक विक्षिप्त महिला रोडवेज बस स्टेशन में डेरा जमाए हुए है. सूत्रों के अनुसार दरिंदे ने इस महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों ने महिला की सुरक्षा तथा दरिंदे के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौपा है.