चंपावत:जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सीडीओ आरएस रावत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के शीघ्र आने की संभावनाएं हैं. जिसके लिए आगे की रणनीति पर मंथन चल रहा है.
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों को अभी से तैयारी में जुटने तथा वितरण को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ऐप के माध्यम से सभी का पंजीकरण कर व्यवस्थित तरीके से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.