चंपावत: बाराकोट विकासखंड में बीती रात बारातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोगों घायल हो गए. प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालात नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें-अजय भट्ट ने दी हरदा को पटखनी, 3 लाख से ज्यादा वोट से विजयी
घटना गुरुवार रात 9 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह बाराकोट के एक गांव से बारात लोहाघाट के मंडलक गई थी. देर शाम बारात वहां से वापस लौट रही थी, तभी रात 9 बजे गल्ला गांव में कालशन मंदिर के पास बारातियों से भरी तेज रफ्तार मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें- आज बदलेगा उत्तराखंड में मौसम, 11 जिलों में बारिश के आसार
घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बारातियों को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य 12 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है. बाकी का लोहाघाट के सीएचसी इलाज चल रहा है.