थराली: पिंडर घाटी के विकासखंड देवाल के धारकुंवरपाटा गांव के जंगल में एक ग्रामीण को भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं 18 घंटे तक ग्रामीण जख्मी हालत में जंगल में ही पड़ा रहा. वहीं, खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीण को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत खेता मानमती के अंतर्गत धारकुंवरपाटा ग्राम निवासी 60 वर्षीय नेत्र सिंह गांव के पास स्थित जंगल में मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे. इसी दौरान बच्चों संग घूम रहे भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू के हमले में नेत्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.