चंपावत:टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेश्वर के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए क्लीनर को हिरासत में लिया है.
सड़क हादसे में चंपावत के युवा व्यापारी की मौत, ऑल वेदर रोड पर टैंकर ने कुचला - चंपावत सड़क हादसा
चंपावत में ऑल वेदर रोड पर स्कूटी सवार चंपावत के युवा व्यापारी को एक तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया. मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
जानकारी के मुताबिक मादली वार्ड निवासी करीब प्रवीण बरदोला (40) मोहल्ले में ही दुकान है. प्रवीण महाशिवरात्रि पर अवकाश के चलते किसी काम से लोहाघाट गए थे. शाम को वहीं से लौटते समय मानेश्वर के पास वो टैंकर की चपेट में आ गए.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टैंकर उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया था. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए हेल्पर के हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.