चंपावत: उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन यात्रा पर रोक लगा दी है. 16 सितंबर से लेकर 19 सितंबर मां पूर्णागिरी यात्रा पर रोक रहेगी. वहीं मां पूर्णागिरी के दर्शन करने आए श्रद्धालु जो रास्ते में फंसे हुए हैं, उन्हें टनकपुर भेजा जा रहा है.
चंपावत पुलिस ने बताया कि अब श्रद्धालु 19 सितंबर के बाद मां पूर्णागिरी के दर्शन कर सकेंगे. ककरालीगेट, बूम, ठुलीगाड़ में पुलिस का बंदोबस्त किया जा रहा है. वहीं रास्ते पर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है. धाम में देवी दर्शन करने के लिए पांच स्थानों पर नाले और रोखड़ होने से जलस्तर बढ़ने पर खतरा रहता है.
पढ़ें-मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई जिलों में बंद स्कूल, रोकी जा सकती है केदारनाथ यात्रा