उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चंपावत पुलिस ने मां पूर्णागिरी यात्रा पर लगाई रोक

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए चंपावत पुलिस ने मां पूर्णागिरी यात्रा पर 19 सितंबर तक रोक लगा दी है. प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश भी जारी किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 10:23 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन यात्रा पर रोक लगा दी है. 16 सितंबर से लेकर 19 सितंबर मां पूर्णागिरी यात्रा पर रोक रहेगी. वहीं मां पूर्णागिरी के दर्शन करने आए श्रद्धालु जो रास्ते में फंसे हुए हैं, उन्हें टनकपुर भेजा जा रहा है.

चंपावत पुलिस ने बताया कि अब श्रद्धालु 19 सितंबर के बाद मां पूर्णागिरी के दर्शन कर सकेंगे. ककरालीगेट, बूम, ठुलीगाड़ में पुलिस का बंदोबस्त किया जा रहा है. वहीं रास्ते पर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है. धाम में देवी दर्शन करने के लिए पांच स्थानों पर नाले और रोखड़ होने से जलस्तर बढ़ने पर खतरा रहता है.
पढ़ें-मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई जिलों में बंद स्कूल, रोकी जा सकती है केदारनाथ यात्रा

वहीं मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति प्रशासन के निर्णय का पालन करवाने में पूरा सहयोग करेगी. दूसरी ओर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को दिन के अधिकतर समय खुला रहा.

अलबत्ता सिन्याड़ी और स्वांला में आए मलबे से दिनभर में चार बार में कुल सवा दो घंटे आवाजाही प्रभावित रही. इन स्थानों पर मशीनें रखी गई हैं. मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते शासन से लेकर जिला स्तर तक विशेष सर्तकर्ता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details