टनकपुर:उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मेला माता पूर्णागिरि का मेला आज से शुरू हो गया है. प्रदेश के विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने प्रवेश द्वार ठुलीगाड़ में पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया.यहां बंशीधर भगत ने कहा कि अगर कोरोना नियंत्रण में रहा और मां की कृपा रही तो मेले को एक माह से आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
बंशीधर भगत ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह लगातार दूसरी बार पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन पर टनकपुर पहुंचे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार जहां मेला नहीं चल पाया था. वहीं, अभी भी कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ है. इसलिए एक माह का ही मेला आयोजित किया गया है. भगत ने श्रद्धालुओं से कोरोना नियमों का पालन किये जाने की अपील की.
साथ ही मंत्री बंशीधर भगत ने मंदिर समिति व पुजारियों की ट्रस्ट के विरोध व ट्रस्ट ना बनाये जाने की मांग पर कहा कि पुजारियों का सरकार द्वारा बिल्कुल भी अहित नहीं होने दिया जाएगा. ट्रस्ट का मामला कोर्ट में है. अगर कोर्ट जाने पड़ा तो सरकार कोर्ट जाएगी. अगर सरकार के स्तर से होगा तो सरकार के स्तर से किया जाएगा लेकिन पुजारी के हितों का सरकार हर सूरत पर ध्यान रखेगी.
इस साल 30 दिन चलेगा मेला
बता दें, मां पूर्णागिरि धाम में हर साल होली के अगले दिन से तीन माह का ऐतिहासिक मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मेला अवधि 30 दिन तय की है. 30 मार्च से शुरू हो रहा मेला 30 अप्रैल तक चलेगा. मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मेले की सभी व्यवस्थाए पूरी कर ली गईं हैं. ककरालीगेट से मुख्य मंदिर तक पथ प्रकाश, अस्थायी शौचालय, यात्रि विश्राम शेड आदि व्यवस्था की गई है.
मेला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि मेले में कोरोना से बचाव के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. कई जगह श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा नोडल अधिकारी सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि कुंभ मेले के कारण फिलहाल जिले का ही फोर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा. कुंभ मेला ड्यूटी में गया फोर्स वापस मंगाया गया है.
धर्मशाला, दुकानों के कर्मचारियों का किया सत्यापन एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र की धर्मशालाओं और दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन की कार्रवाई की. मेले की सरकारी अवधि में हर साल अस्थायी निर्माण में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. पिछले एक दशक में मेला क्षेत्र में होने वाले अस्थायी निर्माण में ही 2.23 करोड़ रुपये निकल चुके हैं. यह नौबत आरक्षित वन भूमि की वजह से है. अगर वन भूमि आड़े न आती, तो इतनी राशि में पक्का निर्माण हो जाता.