चंपावत: जिले के टनकपुर स्थित प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम का मेला इस बार 97 दिन तक चलेगा. जिसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी एसएन पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिसमें इस बार मेले की समय अवधि 11 मार्च से 15 जून तक तय की गई है. साथ ही बैठक में डीएम ने व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
इस बार मेले में यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार बड़े वाहनों से आने वाले यात्रियों को इस बार तीन घंटे तक टनकपुर में रुकना होगा. यात्रियों से वाहनों का पार्किंग शुल्क अब एक ही जगह पर लिया जाएगा. प्रशासन ने इस बार निजी पार्किंग बनाने की भी छूट दी है.