लोहाघाट: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खीड़ी में महिला सुरक्षा पर आयोजित एक गोष्ठी में छात्राओं को विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई. साथ ही इस मौके पर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गये.
इस बारे में जानकारी देते हुए लोहाघाट स्थित खीड़ी विद्यालय में प्रधानाध्यापक जगदीश जोशी ने बताया कि कराटे कोच दीपक अधिकारी और अंकित पांडेय ने छात्राओं को आत्मरक्षा के के टिप्स दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि रोजाना इन दाव पेंच का अभ्यास करने से छात्राएं भविष्य में अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं.
महिला सुरक्षा पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन. वहीं, इस गोष्ठी में महिला कांस्टेबल पूजा बोहरा, सपना आर्या और कमल चंद ने भी छात्र-छात्राओं और महिला अपराधों की जानकारी दी. जिसमें घरेलू हिंसा, मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न, यौन हिंसा, छेडखानी, अश्लीलता, साइबर अपराध, बाल विवाह और बाल श्रम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: अचानक हाईवे पर आ धमका हाथी का झुंड, फिर...
छात्राओं का कहना है कि उनके साथ यदि कोई व्यक्ति दुर्व्यवहार करता है तो इसकी शिकायत अपने माता-पिता व नजदीकी पुलिस थाने में देनी चाहिए. जिससे अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि महिलाओं के चुप रहने पर ही अपराधियों के हौंसले बढ़ते हैं.