उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक विवाह ऐसा भी: प्रेमी जोड़े ने थाने में की शादी, पुलिसकर्मियों ने उठाया खर्च - थाने में वर-वधु ने लिए फेर

चंपावत जिले में शनिवार को एक ऐसी शादी हुई है, जिसे गवाह पुलिसकर्मी बने. थाने में ही वर-वधु ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर शादी की. पुलिस ने शादी का खर्चा उठाया.

champawat news
champawat news

By

Published : May 29, 2021, 10:15 PM IST

चंपावत: जिले में शनिवार को एक अनोखी शादी हुई, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर या कोर्ट ने नहीं बल्कि थाने में शादी. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी बाराती बने. थाने में ही वर-वधु ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया.

पुलिस वालों उठाया शादी का खर्च.

दसअसल, सीमांत क्षेत्र चौड़ी रमैला निवासी दिनेश सिंह बोहरा (21) का दुबड़ जैनल की अनुसूचित जाति परिवार की मंजू (21) से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार और समाज की बंदिशों के चलते दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे. आखिर में दोनों ने एक होने के लिए घर से भागकर मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन इसकी भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई.

पढ़ें-.जब शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका को सुन रो पड़ा था देश, आज सच हुईं वो जोशीली बातें

पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी थाने बुला लिया. पुलिस ने दोनों के दस्तावेजों की जांच की तो युवक-युवती बालिक निकले. परिजनों के साथ पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों को समझाने के प्रयास किया, लेकिन दोनों शादी करने की जींद पर अड़े रहे. आखिर में प्रेमी जोड़े की जिंद का आगे सभी हार मान ली और युवक-युवती शादी करने की अनुमति दे दी.

इसके बाद पुलिस ने थाने में दोनों की शादी कराई. प्रेमी जोड़े ने थाने में ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की रश्म पूरी की. दोनों ही परिवारों की माली हालात कमजोर होने के कारण थानाध्यक्ष दीवान सिंह ग्वाल, प्रमोद सिंह, पवन, अशोक, रंजीत राणा, हयात सिंह धौनी, दिलीप सिंह महर, बची सिंह, बैनी सिंह,सुंदर सिंह, गौरी देवी आदि ने आपस में चंदा जुटाकर दुल्हा-दुल्हन को थाने से विदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details