उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: लोकेश्वर सिंह ने संभाला एसपी का पदभार, बताया- क्राइम रोकना पहला लक्ष्य - क्राइम रोकना है पहला लक्ष्य

जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है.उन्होंने बताया कि बढ़ते क्राइम के साथ नशा तस्करी को रोकना उनका पहला लक्ष्य होगा.

new sp in of champawat
लोकेश्वर सिंह का क्राइम रोकना है पहला लक्ष्य.

By

Published : Jan 1, 2020, 8:25 AM IST

चंपावत: जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. लोकेश्वर सिंह 2014 उत्तराखंड कैडर केआईपीस अधिकारी हैं. वह इससे पहले देहरादून पुलिस अधीक्षक के साथ एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

लोकेश्वर सिंह का क्राइम रोकना है पहला लक्ष्य.

इसके साथ ही बागेश्वर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने जिले में अपराध और यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने में सराहनीय कार्य किया है. चंपावत में स्थानांतरण से पहले लोकेश्वर सिंह हल्द्वानी विजलेंस पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि बढ़ते क्राइम के साथ नशा तस्करी को रोकना उनका पहला लक्ष्य होगा.

यह भी पढ़ें:2019 में उत्तराखंड के नाम कई कीर्तिमान, जीते 4 बड़े नेशनल अवॉर्ड

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की सीमाएं नेपाल से लगी होने के कारण इन सीमाओं पर एसएसबी के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ भी बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details