चंपावतःजिले की लोहाघाट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल की हार को लेकर सोमवार को लोहाघाट भाजपा कार्यकारिणी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में भाजपा प्रत्याशी की हार के कारणों पर चर्चा हुई. इस दौरान कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीट पर भाजपा प्रत्याशी के साथ भीतरघात की बात कही. बैठक में भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई.
चंपावतः BJP प्रत्याशी ने की हार की समीक्षा, पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया भीतरघात का आरोप - हार की समीक्षा
चंपावत की लोहाघाट विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल ने हार की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने भीतरघात किया है.
लोहाघाट विधानसभा सीट की समीक्षा बैठक में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ कमी मेरी वह कुछ कमी कार्यकर्ताओं की रही है, जो आम जनता का विश्वास नहीं जीत पाए. जनता ने इस बार भी अपना भरपूर आशीर्वाद मुझे दिया. कुछ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आपसी मतभेद के चलते पार्टी को नुकसान पहुंचाया है. विश्वासघात करने वाले ऐसे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की शिकायत उचित तरीके से पार्टी हाईकमान के सामने रखी जाएगी.
बता दें कि लोहाघाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने जीत दर्ज की है. खुशाल सिंह ने पूरन सिंह को करीब 6 हजार वोटों से हराया है. पूरन सिंह फर्त्याल लोहाघाट सीट से सीटिंग विधायक थे. फिलहाल सभी कार्यकर्ताओं ने भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.