उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चम्पावत में लगा नेत्र चिकित्सा शिविर, 106 लोगों का हुआ ऑपरेशन - Joint Hospital Tanakpur News

चम्पावत के टनकपुर में लायंस क्लब ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसमें 106 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया.

Champawt News
चम्पावत में नेत्र चिकित्सा शिविर

By

Published : Mar 15, 2021, 5:13 PM IST

चम्पावत: संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में आयोजित इस शिविर में बरेली से आये नेत्र सर्जन डॉक्टर अमित तरफदार और डॉक्टर अनिर्वान तरफदार ने 106 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया. शिविर के चेयरमैन लायन दीपक छतवाल ने बताया कि 400 मरीजों का परीक्षण किया गया. जिनमें से 128 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया. जिसमें से 106 लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया.

ये भी पढ़ें: तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का फैसला, चौड़ी होगी घाट-नंदप्रयाग रोड, मुकदमे भी वापस

शिविर को सफल बनाने के लिए टनकपुर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर एचएस ह्यान्की, नेत्र मितिज्ञ राजवीर सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष क्रांति मोहन सक्सेना ने शिविर को सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details